विकासखंड बक्शी का तालाब में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का हुआ भव्य आयोजन।
संवाददाता राजेश कुमार अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
ब्लॉक संसाधन केंद्र इटौंजा में विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ला की अध्यक्षता में विकासखंड के 17 न्याय पंचायत की विजयी टीमों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन किया। खंड शिक्षा अधिकारी बक्शी का तालाब रामराज ने बताया प्रतियोगिता में खो-खो कबड्डी एथलीट चक फेक गोला फेक लंबी व रिले दौड़ बालक बालिका श्रेणियां में प्राथमिक और जूनियर स्तर की कराई गई। जिला व्यायाम शिक्षक नीलम सिंह व राकेश शुक्ला ने बताया ओवरऑल चैंपियनशिप न्याय पंचायत बीबीपुर को प्राप्त हुई है। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में बालिकाओं का दबदबा रहा जहां पर प्राथमिक वर्ग में माही व जूनियर वर्ग में मोहिनी विजई रही। प्राथमिक संवर्ग 50 मीटर में आदित्य मल्हनखेड़ा प्रथम ,कृष्णा यमखानवा द्वितीय, बालिका वर्ग में पारुल मल्लहनखेड़ा प्रथम माही गुडंबा द्वितीय,को खो बालक व बालिका वर्ग में भैसामऊ प्रथम रहा। कबड्डी बालक में उसरना प्रथम व सराय उसरना द्वितीय रहा, कबड्डी बालिका में नवीकोट नंदना प्रथम, व आटेसुवा द्वितीय रहा। योग व पीटी प्रदर्शन में मामपुर लाल का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सभी विजयी बच्चों को विधायक योगेश शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सहभागी के रूप में पंजाब नेशनल बैंक व प्लान इंडिया ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में एआरपी नंदिनी राठौर, सुरेश जयसवाल विनीत सिंह सावित्री मौर्य आशीष कुमार मिश्रा,दीपक मिश्रा, कंचन यादव, राम सुरेश सिंह, शैलेश शुक्ला, नीलम सिंह राकेश शुक्ला जितेंद्र सिंह सबीना मुराद, भारती तिवारी, पंकज तिवारी अक्षय मिश्रा, शिप्रा तिवारी, सोमलता आदि शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे। विकासखंड पर विजयी बच्चे जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।