लखनऊ

, सेंट स्टीफेंस एकेडमी ने अपना वार्षिक समारोह बड़ी भव्यता ,उल्लास और उत्साह के बीच मनाया।

अमन कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ

माननीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा जी एवं प्रोफेसर डॉक्टर भारत भास्कर डायरेक्टर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट अहमदाबाद सम्माननीय मुख्य अतिथि थे, तथा विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश मिश्रा(आई ए एस) मिस्टर अनिल अग्रवाल प्रेसिडेंट एंड ऐडेड स्कूल एसोसिएशन ,एंड चेयरमैन सेंट जोसेफ ग्रुप स्कूल लखनऊ, मिस मनीषा प्रिंसिपल दिल्ली पब्लिक स्कूल ( एल्डिको )लखनऊ एवं मुन्ना मिश्रा जी (पार्षद) उपस्थित रहे ।इस समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत और स्कूल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।आरंभ विषय पर आधारित समारोह में गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें छात्रों ने अपनी जटिल कोरियोग्राफी के साथनृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रमों की श्रृंखला में नर्सरी के बच्चों द्वारा मां की उड़ान को बहुत ही अच्छे ढंग से आयोजित कर प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने बचपन की मासूमियत को नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया। प्री प्राइमरी बच्चों द्वारा हॉकी पाकी एक्शन गीत प्रस्तुत किया गया ।जिसमें उन्होंने अपने उत्साह ऊर्जा को दर्शाया जो मनोरंजन से भरपूर था ।आदि योगी में विभिन्न योग आसनों जैसे ताड़ासन, सूर्य नमस्कार ,पद्मासन चक्र आसान , भुजंगासन , त्रिकोणासन आदि के आधार पर स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी ।एल के जी के बच्चों द्वारा नृत्य प्रदर्शन सपने में उनके अनगिनत सपनों को दर्शाया गया, जिसमें वह अपने सपनों को पूरा करने की अभिलाषा कर रहे हैं और हमें भी जीवन में एक नई शुरुआत करने के लिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। कक्षा एक के बच्चों द्वारा मंच पर स्कूली जीवन प्रस्तुत कर बताया गया की पढ़ाई के साथ-साथ बचपन की सरारते भी उतनी ही जरूरी है।कार्यक्रम शेरे पंजाब को मंच पर गबरू और मुटियारा ने बहुत ही अद्भुत ढंग से प्रस्तुत किया। लड़कों द्वारा भांगड़ा और लड़कियों द्वारा गिद्दा जैसे सांस्कृतिक नृत्य ने मेहमानों को छिड़कने पर मजबूर कर दिया। कक्षा 2 के छात्रों ने सृष्टि के उन सभी पांच तत्वों अर्थात् आकाश, पृथ्वी ,जल ,वायु और अग्नि को बहुत ही अच्छे से प्रस्तुत किया जिसे हमारे मानव जीवन की शुरुआत हुई है ।माता-पिता और बच्चों की छोटी-छोटी नोक झोक पर आधारित कव्वाली जिसमें सभी माता-पिता और बच्चे एक दूसरे से तंग आ चुके हैं, उन्हें सभी का दिल जीत लिया ।नए पुराने गीतों के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं ने 80 के दशक से अब तक के संगीत में आए नए परिवर्तन को मनोरंजन के माध्यम से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्किट आरंभ और ऑफ इंडिया के छात्रों ने एक स्किट का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने उभरते भारत के इंजीनियरों ,सैनिकों ,डॉक्टर और खिलाड़ियों जैसे कई क्षेत्रों को शामिल किया ।इसके साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से जैसे हिंदी दिवस संस्कृत दिवस ,गणित प्रश्नोत्तरी, कंप्यूटर ,प्रश्नोत्तरी खेल कैलीग्राफी एवं मास्क पेंटिंग इत्यादि में उपलब्धियां प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों ने अदिति ,समृद्धि चौधरी, आकृति ,समृद्धि जायसवाल, कीर्ति शुभी,राशि, अभिजीत, अर्पिता, कृष्णा ,सांची ,सृष्टि ,वंशिका ,सुनिधि और रौनक को प्रमाण पत्र देकर प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम के अंतिम चरण में ग्रैंड फैलाने की प्रस्तुति हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने भिन्न-भिन्न मानव पिरामिडों को दर्शाते हुए अपने के शरीर के लचीलेपन का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया तथा वंदे मातरम के उदघोष के साथ सभी बच्चों ने मंच पर आकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम इतना भव्य था की सभी अभिभावक और अतिथि गण आश्चर्यचकित रह गए।अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती सोनाली गुप्ता और कैप्टन गुंजन गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के साथ समस्त शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *