दुल्हन बिदा करा लौट रहे दुल्हे के भाई की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला कर तोडा शीशा,
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
राहगीरों की मदद से आरोपी हमलावरों को पकड़ किया पीड़ित ने पुलिस के सुपुर्द,
पीड़ित ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ की शिकायत |
लखनऊ मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित नहर अवध चौराहे के निकट रविवार सुबह दुल्हन बिदा करा घर वापस लौट रहे दुल्हे के भाई की कार पर पुलिस चौकी से चंद कदमो की दुरी पर अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर
कार नम्बर यूपी 32 जीएच 6400 शीशा तोड़ धमकी दे भागने लगे। स्थानीय लोगो की मदद से दूल्हे के भाई ने तीन हमलावरों को पकड़ कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे पुलिस के सुपुर्द
बदाली खेडा थाना सरोजनीनगर निवासी पुरूषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है। शनिवार को उनके छोटे भाई प्रवीण त्रिवेदी पुत्र राम बहादुर त्रिवेदी का वैवाहिक कार्यक्रम आलमनगर पारा निवासी जगदीश तिवारी की पुत्री दीक्षा तिवारी संग तालकटोरा थाना क्षेत्र के सीएम पैराडाइस लॉन में आयोजित था | वैवाहिक कार्यक्रम सम्पूर्ण कर रविवार करीब 11:00 बजे उनके पिता घर की दो महिलाओ संग घर वापस जा रहे थे | आरोप है कि रास्ते में कनौसी ओवरब्रिज पर कुछ अज्ञात युवको ने उस गाड़ी पर पत्थर फेक हमला किया जिसपर ड्राइवर तेज गति में गाड़ी को भगाया लेकिन बाराबिरवा चौराहे पर उनकी गाड़ी रेड सिग्नल में फंस गई इस बीच बाइक सवार हमलावरों ने पीछा कर किसी भारी वस्तु से गाड़ी के बाएं हिस्से के शीशे पर हमलाकर चकनाचूर कर दिया जिससे गाड़ी में बैठे उनके पिता और महिलाये काफी दहशत में आ गई सूचना पर पहुंचे दूल्हे के बड़े भाई ने स्थानीय लोगो की मदद से तीन हमलावरों को पकड़ कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हमलावरों को अपने कस्टडी में ले लिया वहीं दूल्हे के बड़े भाई ने आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ हमला एवं चेन लूट का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की | मानक नगर थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने मामले में बताया कि आयोजित कार्यक्रम स्थल पर बारातियो द्वारा कार्यक्रम स्थल के पड़ोस में ही शराब का सेवन कर रहे थे | जिसपर पडोसी द्वारा विरोध करने पर बारातियो द्वारा मारपीट किया गया था मारपीट की सूचना तालकटोरा पुलिस को भी दिया गया था इस झगडे के चलते सुबह बारात विदा होने पर इस झगड़े को अंजाम दिया है | दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया
गया है |