आशियाना पावर हाउस चौराहा अब जाना जाएगा तीर्थंकर महावीर स्वामी चौक के नाम से
मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
राजधानी लखनऊ के आशियाना में श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में 22 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर आचार्य श्री 108 विशद सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन सेवा समिति आशियाना ने धूमधाम से स्थापना दिवस को मनाया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि आचार्य विशद सागर जी महाराज के आशीर्वाद से तीर्थंकर महावीर स्वामी चौक जिसका पूर्व में नाम पावर हाउस चौराहा पर कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास सेठ ताराचंद जैन सिंघई विपिन जैन एवं अभय कुमार शाह रोचक शाह परिवार द्वारा किया गया इस मौके पर चंद्र प्रकाश जैन ने यह भी बताया कि लखनऊ शहर के इतिहास में पहली बार कोई चौराहा जैन धर्म के नाम पर हुआ है और लखनऊ शहर में जैन धर्म का कीर्ति स्तंभ बनाया जा रहा है इससे पूर्व आचार्य के सानिध्य में अभिषेक शांति धारा के उपरांत विधानाचार्य शुभम जैन जबलपुर ने महावीर विधान कराया इस मौके पर लखनऊ के सभी जैन मंदिर के अध्यक्ष मंत्री के अलावा पूरे लखनऊ जैसे समाज के साधर्मी शामिल हुए इस मौके पर समिति के सभी पदाधिकारी मंत्री अजय जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज जैन उपाध्यक्ष संजय जैन कोषाध्यक्ष शरद कुमार जैन एवं संयुक्त मंत्री अंकित जैन मौजूद रहे और पिकडली से सेक्टर के इस मार्ग को दिगंबर जैन मंदिर मार्ग के नाम से भी जाना जाएगा।