गन्ना अनुसन्धान गेट पर लगे बैरियर से बाइकसवार टकरा कर गंभीर रूप से घायल , इलाज के दौरान मौत |
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आलमबाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे डियूटी से घर लौटते समय एक बाइक सवार युवक कैंट गन्ना अनुसन्धान के गेट पर लगे बैरियर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया | राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को लोकबंधु अस्पताल भेजा जहाँ इलाज के दौरान घायल मौत हो गई | सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मूलरूप से कैसरबाग क्षेत्र के सुन्दर नगर निवासी रवी कुमार शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा पारा क्षेत्र के सदरौना कांशीराम कॉलोनी में अपनी पत्नी दीपा एवं एक पुत्र व एक बेटी संग रहकर लोकभवन के एक अधिकारी की गाड़ी चलाता था | मृतक के छोटे भाई अभिषेक के मुताबिक उसका भाई शुक्रवार रात्रि अपनी डियूटी खत्म अपनी बाइक से घर पारा जा रहा था कि कैंट क्षेत्र में गन्ना अनुसन्धान गेट के पास लगे बैरियर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था वहीं गुजर रहे राहगीरों ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से लोकबंधु अस्पताल भिजवाया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई | अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के परिवार में माँ भानुमति शर्मा पत्नी दो बच्चो संग एक छोटा भाई है जबकि बहनो की शादी हो चुकी है और बहने अपने ससुराल में रहती है |