युवक ने घर के कमरे में लगाई फांसी मौत |
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने कमरें में अंगौछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।बुधवार सुबह जगने पर परिजन की नजर पड़ी तो शव को फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई,जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसके चलते खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी है।
अमर नाथ रावत पत्नी अनुराधा और तीन बच्चों दीपक प्रकाश,गौरव,शिवानी के साथ अपने साले सुधीर के घर भिलावा ,आलमबाग में रहते हैं । सुधीर ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक प्रकाश (28)प्राइवेट गाड़ी चलाता हैं । वह बचपन से ही अपने मामा के घर पर रह रहा था। दीपक रोजाना की तरह गाड़ी चलाकर बीती मंगलवार रात करीब दस बजे घर आया और पानी पीकर अपने कमरें में वापस चला गया,कुछ देर बाद बहन के पास आया और बातचीत कर दोबारा अपने कमरें में चला गया । बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे दीपक का फोन बजने पर वह नही उठा तो उसकी मां अनुराधा ने कमरें में जाकर देखा तो दीपक का शव फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने शव को नीचे उतार कर लोकबंधु अस्पताल ले गए,जहा पर डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दीपक के आत्महत्या करने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।