महिला को खाते में पैसा भेजने का झांसा देकर जालसाजों ने गूगल पे से ट्रांसफर कराए 11 हजार रूपये, डेढ माह बाद केस दर्ज,
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आलमबाग , कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला को जालसाजों ने खाते में पैसा भेजने का झांसा देकर गूगल पे से 11 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए । वही पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर डेढ माह बाद केस दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एस.एस-2, सेक्टर-डी-1 1449 एलडीए कालोनी में रहने वाली महिला निशा वर्मा पत्नी प्रिंस राजपूत के मुताबिक बीते 12 अक्टूबर को साइबर जालसाजों ने उनके फोन पर उसके पिता द्वारा उसके फोन नम्बर पर उसे 12 हजार रूपये भेजने की बात कह उसके मोबाइल फोन नम्बर पर एक मैसेज भेज दिया। पीडिता का आरोप है कि उसके फोन नम्बर पर बीस हजार रूपये लिखा मेसेज आने पर उसने आरोपी जालसाज को फोन कर ज्यादा पैसे भेजने की बात कही जिसपर आरोपी ने गलती से ज्यादा पैसे भेजने की बात कहते हुए अपने मोबाइल फोन नम्बर पर गूगल पे से पैसे भेजने की बात कही जिसपर उसने आरोपी के बताए नम्बर पर 11 हजार रूपये गूगल पे से ट्रांसफर कर दिया। बैक से पास बुक इंन्ट्री करने पर धोखाधड़ी का एहसास हुआ जिसकी पीडिता ने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से करी है। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर जांच के बाद आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।