लखनऊ

#_वोटर_चेतना_महाअभियान में #सरोजनी नगर विधानसभा के #मण्डल_अर्जुनगंज के बूथ संख्या 315, 316,317 एवं 318 पर नव मतदाता बनाए जाने हेतु कैंप लगाया गया।

संवाददाता अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

कैंप में मुख्य रूप से BJP Uttar Pradesh के प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी आदरणीय श्री Tryambak Tripathiजी भाईसाहब और जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री Vinay Pratap Singh जी भाईसाहब द्वारा नव मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया। साथ ही कैंप में भाजयुमो के ज़िला अध्यक्ष श्री धीरू पांडेय जी जिला मंत्री श्री शिवांश चौधरी जी, कोषाध्यक्ष श्री हितेश तिवारी जी, श्री हंसराज रावत जी,भाजयुमो मण्डल अर्जुनगंज सयोजक श्री अभय श्रीवास्तव जी,श्री संजय कनौजिया जी, शक्ति केंद्र संयोजक मुकेश द्विवेदी जी, बूथ अध्यक्ष श्री हिमांशु द्विवेदी जी, श्री अजीत मौर्य जी, श्री अभय श्रीवास्तव जी, दीपू मौर्या एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। राजन सिंह महामंत्री मण्डल अर्जुनगंज ज़िला लखनऊ भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *