उत्तर प्रदेश के लखनऊ सरोजनी नगर नादरगंज बदाली खेड़ा में पचंधाम मंदिर धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा
राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ सरोजनी नगर नादरगंज बदली खेड़ा में पंचधाम मंदिर धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा हजारों की संख्या में भक्ति छठ पूजा करने के लिए आए वहीं पर पांच धाम मंदिर के प्रबंधक बुद्धि लाल लोधी द्वारा मीडिया से बात करते हुए बताया कि 14 वर्षों से लगातार चली आ रही छठ उत्सव पूजा जिसमें पंडाल लगाकर प्रसाद के रूप में लोगों को चाय ग्रहण कराई जाती है और वहीं पर मलिक मोहम्मद राष्ट्रीय हित व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी पांच धाम मंदिर में शांतिपूर्वक से छठ पूजा उत्सव मनाया गया और वहीं पर मलिक मोहम्मद कृष्णा नगर थाना अध्यक्ष सरोजिनी नगर थाना अध्यक्ष और लखनऊ एसीपी साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिया कहा कि सबसे बड़ी भूमिका हमारे पुलिस प्रशासन की होती है !जहां पर हजारों की संख्या पर लोग आते हैं वहीं पर बड़ी ही शांतिपूर्वक से पंचधाम मंदिर में छठ पूजा संपन्न हुई, वहीं पर मौजूद रहे स्वर्णपाल सिंह सोनी बाबा कार्यकारिणी सदस्य,अंसार अली उर्फ राजू पीर मोहम्मद जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय हित व्यापार मंडल आसिफ मोहम्मद देव राज संपादक अनिल कुमार पत्रकार एवं हजारों भक्त मौजूद रहे दोनों थाने की पुलिस भी सकते दिखाई और बेरी कटिंग लगाकर दोनों तरफ बड़े वाहन को रोक दिया गया था वहीं पर बुद्धि लाल लोधी ने पुलिस प्रशासन लखनऊ एसीपी साहब को बहुत धन्यवाद प्रदान किया!