आनियंत्रित बाइक की टक्कर से महिला की मौत,
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित वीआईपी रोड पर पैदल घर जा रही महिला को एक आनियंत्रित बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया और मौके से भागने का प्रयास किया। जिसे राहगीरों ने पकड़ पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने बाइक की टक्कर से चौटिल महिला को इलाज के लिए नजदीकी लोक बधु अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव की पहचान हो जाने पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली की फिनिक्स चौकी पर तैनात एस आई हिमांशु के मुताबिक मृतका की पहचान 38 वर्षिय राधा गुप्ता पत्नी धीरज गुप्ता निवासी 569च/199 प्रेम नगर थाना आलमबाग निवासी के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों के मुताबिक मृतका राधा लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती थी। बुधवार देर शाम वह आशियाना से खाना बना पैदल वीआईपी रोड होते हुए घर जा रही थी उस दौरान एक आनियंत्रित बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतका के परिवार में एक 17 वर्षिय पुत्री व एक 12 वर्ष का बेटा है जबकि उसके पति एक मोबाइल फोन की दुकान में काम करते हैं। बाइक सवार को कस्टडी में लेकर कारवाई की जा रही है।