रिश्तेदार के घर में घुसकर ममिया ससुर के बेटी बेटा ने की मारपीट, दी धमकी,
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर में घुसकर ममिया ससुर के बेटी बेटा ने अपने 5,6 अज्ञात साथियों संग मिलकर पीडिता के पति सहित परिवारजनों संग गाली गलौज कर मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए । आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर आई में रहने वाली महिला पूनम यादव ने बताया कि वह उक्त मकान में पति सास ससुर व एक वर्ष के बेटे संग रहती है। आरोप है कि बीते 3 नवम्बर की दोपहर उनके ममिया ससुर के बेटे शुभम व पुत्री नेहा ने अपने 5,6 अज्ञात साथियों संग उनके घर में जबरन घुसकर उनके पति संग गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे और वही बीच बचाव के दौरान उनके ममिया ससुर के लडके व लड़की सहित अन्य लोगों ने परिवारजनों संग मारपीट करने के साथ पडोसियो को एकजुट होता देख उनके पति को सीढ़ियों की तरफ धक्का दे फरार हो गए। जिससे उनके सिर में व सास व उनके 1 वर्ष के बच्चे को गंभीर चोटे आई है। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से करी है। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर गाली गलौज, मारपीट, धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।