लखनऊ

सिंध यूथ क्लब की महिलाओं ने धूमधाम से मेले के रूप में मनाया 10वां स्थापना दिवस ,

मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

लखनऊ कानपुर रोड स्थित रामनगर में संचालित सिन्धी गर्ल्स स्कूल प्रांगण में सिंध यूथ क्लब की महिलाओं ने सिन्धी 10वां स्थापना दिवस मेले के रूप में धूमधाम से मनाया । इस स्थापना दिवस पर मेले में सिंधी वेशभूषा, बनारसी साड़ी , साजो सामान, आभूषण सहित अनेक प्रकार के व्यंजनों ने मेले की रौनक बढाई। इस स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी एवं शिव शांति संत बाबा असोदाराम आश्रम की भाभी मां तृप्ति लालवानी सहित स्कूली बच्चों सहित सिन्धी समाज के बुजुर्ग व बच्चे उपस्थित रहे। वही मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष स्वाती पंजवानी ने मुख्य अतिथियो को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ संस्था की अध्यक्षा स्वाती पंजवानी ने संस्था व सिन्धी समाज के लोगों तरुण संगवानी, अशोक मोत्यानी, सत्येंद्र भावनी, मुरलीधर आहूजा, अशोक चंदवानी ,दर्पण लखवानी, डॉ अनिल चंदानी, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सिंधु क्लब महिला इकाई द्वारा संचालित राष्ट्र निर्माण शिक्षा निकेतन के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस दौरान सिंधी गायन, भजन, हिंदी श्लोक मंत्र उच्चारण, हिंदी कविता एवं नृत्य प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान संस्था की संरक्षिका कोमल चंदानी, ज्योति संगवानी, रेनू सेहता, प्रिया रंगलानी एवं कार्यकारिणी सदस्य सुनीता तालरेजा, भारती केसवानी, काजल अठवाणी, गुंजन तलवार ,कविता बदानी ,जया हिरवानी ,सिमरन हिरवानी ,वीनू हिरवानी ,मोहित चांदनी ,नेहा आडवाणी ,कंचन मंगलानी ,बिना लखमाणि ने सिंधी पल्लव एवं सिंधी छेज के साथ मेले का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *