लोकबंधु अधीक्षक को सपा कार्यकारणी सदस्यों ने
सौपा ज्ञापन, सीबीसी काउंट के लिए रेजिन की व्यवस्था शुरू कराने की करी मांग,
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल पहुंच सपा कार्यकारणी सदस्यों ने अधीक्षक को अस्पताल में सीबीसी काउंट के लिए रेजिन की व्यवस्था शुरू कराने की मांग कर ज्ञापन सौपा है। इस दौरान सपा कार्यकारणी सदस्यों सपा पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अमित कुमार दुबे , शौक़त अली, कृष्णा नंन्द शुक्ला , आयुश पाल , शुभम दीक्षित समेत अन्य कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अमित कुमार दुबे ने कहा डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी के चलते सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट नर्सिंग होम स्तर पर कम से कम खर्च पर डेंगू टाइफाइड फीवर सहित दूषित पानी के सेवन के कारण होने वाली बीमारियों के चलते
साफ क्लोरीनीकरण पानी की पूर्ति कराए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया है।