जालसाजों ने आनलाइन ट्रांसफर करवाए 28890 रूपये, मुकदमा दर्ज,
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक महिला से ऑर्डर नहीं मिलने पर मनी वापस करने के नाम पर जालसाजों ने महिला से उलटे ही धोखाधड़ी कर महिला से आनलाइन 28890 रूपये ट्रांसफर करवा लिए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सैनिक नगर आजाद नगर में रहने वाली महिला प्रिया कुमारी पत्नी अमरेन्द्र किशोर के मुताबिक बीते 17 अक्टूबर को उसने फेसबुक एड के द्वारा एमाज़ॉन पर ऑर्डर किया था। उसने ऑर्डर नहीं मिलने पर कस्टमर केयर नम्बर पर बात किया और ऑर्डर मनी वापस की बात कही। आरोप है कि उक्त नम्बर पर कालर ने कहा कि वह जैसा कहते जाऐ वह वैसे करते जाए जिस पर उन्होंने वैसा किया। जिसपर उनके खाते से 28890 रूपये जालसाजों ने ट्रांसफर करवा लिए। वही पीडिता के अनुसार जालसाज उन्हें पैसे वापस करने से इंकार कर रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस से करी है। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत धोखाधड़ी व आईटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।