दो वारण्टी गिरफ्तार , भेजे गए जेल,
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, कृष्णा नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो आलग आलग स्थानों से दो वारण्टी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना परिचय समीर खाँ उर्फ शादाब खाँ उर्फ मुलायम पुत्र मुख्तार खाँ निवासी ग्राम चिल्लावां थाना सरोजनीनगर लखनऊ व दूसरे आरोपी ने परिचय सुखबिन्दर सिंह पुत्र स्व0 चरनम सिंह 109/ दि्तीए, हाइड्रिल कालोनी इन्द्रलोक थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ
निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी समीर खाँ एस सी एस टी एक्ट समेत दुष्कर्म व पास्को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज है उक्त मुकदमे में आरोपी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारण्ट कोर्ट से जारी किया गया था। उसे थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा चौराहा के पास से बुधवार देर शाम
गिरफ्तार किया गया है। वही सुखबिन्दर सिंह को कोर्ट के आदेश पर उसके घर के पास से गुरूवार दोपहर गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एन आई एक्ट मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।