आज दिनांक 25=10=2023 को वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड के शमा बिहार कालोनी में राज नारायण चौबे के घर से आरिफ कमाल के घर होकर अविनाश चंद रावत के घर तक कच्ची जर्जर सड़क का पार्षद राम नरेश रावत के द्वारा 250 मीटर लंबी और पांच मीटर चौंडी इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया
एडिटर राजेश कुमार दिनेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
शमा बिहार कालोनी में 250 मीटर लंबी 5 मीटर चौंडी इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य डूडा विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत नेवार्ड सरोजनी नगर प्रथम की अपनी पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए वार्ड केभाजपा कार्यकर्त्ता सेक्टर सायोजक सूर्य प्रकाश मिश्रा से अपनी उपस्थिति में नारियल तुड़वाकर विधि विधान से पूजा पाठ करवाकर कार्य का शिलान्यास करवाया इंटरलाकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य 30 लाख रुपए की लागत से डूडा विभाग द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ वार्ड अध्यक्ष चंद्रभान सिंह प्रीतम सिंह राजन गुप्ता जी नवीन त्रिवेदी कुर्बान अली जहीर खान राम कृष्ण वर्मा शालू त्रिवेदी अजमत अली डाक्टर रियाज अहमद उबैद अली दीना नाथ ओझा नीरज गोस्वामी महेंद्र त्यागी रामेश्वर त्यागी ताज खान इफ्तिखार खान राजू सिंह सुरेंद्र रावत राज नारायण चौबे सतीश रावत जयराम यादव रामेश्वर त्यागी जी राजू सिंह सुरेंद्र रावत आशीष शुक्ला जी वा कालोनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे लोगो ने रोड निर्माण की खुशी में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर माननीय विधायक राजेश्वर सिंह जी
माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी
माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी को धन्यवाद किया और कहा माननीय विधायक राजेश्वर सिंह जी सांसद कौशल किशोर जी महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के अथक प्रयास से ही इंटरलॉकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य हो डूडा विभाग से निर्मित हो पा रहा है 20वर्षो से यहां के निवासी दलदल वा कच्ची सड़क पर रह रहे थे यहां के निवासियों बच्चो को मरीजों को स्कूल अस्पताल आने जाने में बहुत समस्या होती थी जो कि अब स्थानीय लोगो को पक्की सड़क निर्मित होकर मिलने जा रही है यह सब माननीय विधायक राजेश्वर सिंह जी के अथक प्रयास से हो पा रहा है