लखनऊ मेमोरा गाँव की रोड का काम हुवा चालू लेकिन वहा का ढेकेदार कर रहा है अपनी मनमानी रोड पर धस्ट की जगह डाल रहे है मिट्टी
संवाददाता सज्जाद टाइम्स लखनऊ
मीमोरा छावनी निवा की रोड गांव तक रोड नया बनने का काम चालू है लेकिन बड़ी गीट्टी के साथ मिट्टी डाल रहे हैं जो जस्ट पढ़नी चाहिए वहां के लोगों ने विरोध किया तो कहा कि तुमसे क्या मतलब है यह मेरा काम है रोड बनवाने का अधिकारी से बात किया गया तो अधिकारी मौके पर वहीं पर मौजूद था लेकिन अधिकारी ने कहा मिट्टी डालने के बाद जस्ट पड़ेगी ऐसा कहीं होता है क्या