लखनऊ

 

 

 

नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशों के क्रम में प्रतिबंधित पॉलीथीन प्रयोग, संग्रहण, परिवहन, निर्माण लगाये जाने पर सामग्री जब्त कर जुर्माना लगाये जाने, नगर के मार्गो/गलियों पर अतिक्रमण हटाकर क्षतिपूर्ति वसूल किए जाने, गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़े/छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही हेतु निरन्तर जोनवार अभियान चलाया जा रहा है

अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

। साथ ही गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है, जिस क्रम में आज जोनवार कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-

जोन-2

पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में नगर निगम जोन-2 के वार्ड मोती लाल नेहरू-चन्द्रभानु गुप्त नगर में स्थित चारबाग से होते हुए मेट्रो स्टेशन से नत्था तिराहे से अम्बेडकर मूर्ति आस-पास किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 40 से अवैध अतिक्रमण हटायें गये।

इसके अतिरिक्त वार्ड राजाबाजार, मोतीलाल नेहरू चन्द्र भानु गुप्ता नगर राजेन्द्र नगर में कर निर्धारण अधिकारी / कर अधीक्षक के साथ राजस्व निरीक्षक के द्वारा वार्ड में धारा 222 की नोटिस वितरण/कुर्की/ सीलिंग की कार्यवाही की गयी जिसके सापेक्ष में रू 80000 जमा कराया गया।

प्रतिबंधित पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान में रू० 2000 का जुर्माना किया गया एवं मलवा शुल्क रू 2000 एवं वेडिंग शुल्क रू० 15600 जमा कराया गया।

जोन-4

लखनऊ शहर को पॉलीथीन मुक्त कराने अभियान के अंतर्गत प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में जोन 4 में विराटखण्ड मार्केट से हनीमैन मार्केट के आस-पास प्रवर्तन दल, पी०आर०डी० जवानों, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सदस्य एवं कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक व प्रवर्तन दल के टीम लीडर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, स्क्वाड कमांडर श्री सफीर आलम एवं राम सुमेर की टीम के सहयोग से 100 किलोग्राम प्रतिबन्धित पॉलीथीन जब्त की गई। साथ ही रु. 1,25,000 (रु. एक लाख पच्चीस हजार) रूपये का नियमानुसार जुर्माना को वसूला गया। इसके अतिरिक्त जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुए प्रतिबन्धित पॉलीथीन के क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं उपयोग न करने हेतु प्रेरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *