लखनऊ

मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित करने के साथ सरोजनीनगर विधायक ने डिजिटल शिक्षा पर दिया जोर

मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

लखनऊ कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी में संचालित नेशनल पब्लिक इण्टर कॉलेज प्रांगण में बोर्ड परीक्षा एवं वार्षिक प्रतियोगिता के मेधावी छात्र – छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह , हिन्द नगर वार्ड पार्षद सौरभ सिंह मोनू, उपस्थित रहे। जिनका विद्यालय के प्रबंधक इकबाल सिंह ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरोजनीनगर विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही सरस्वती वंदना से सास्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं हर हर शंभु नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। तो दूसरी तरफ सेव ट्री पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने

वृक्षा रोपण व बचाव के लिए लोगों को संदेश दिया। वही सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने वर्ष 2022,23 हाई स्कूल की परीक्षा हिन्दी में सौ प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र अक्षत शुक्ला सहित आलोक गुप्ता व इंटरमीडिएट की तेजस्वी गुप्ता सहित नर्सरी से हाई स्कूल तक के 41 व खेलकूद समेत अन्य प्रतियोगिता में शामिल 59 बच्चों को सम्मानित करने के बाद अपने सम्बोधन के दौरान डिजिटल शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आने वाला युग डिजिटल युग होगा इसलिए बच्चों को बच्चों को कम्प्यूटर का ज्ञान होने अति आवश्यक है। जिसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक इकबाल सिंह को विधालय में डिजिटल लैब व लैब्रेरी स्थापित करने के लिए आभार प्रकट ।

करने वृक्षा रोपण व बचाव के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान निर्देशिका श्रवण कौर, प्रधानाचार्य हरजीत कौर , सहायक निर्देशिका शीबा कौर सहित अध्यापक अध्यापिका सहित सभी छात्र – छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *