संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, मुकदमा दर्ज, रिस्तेदारो पर लगाया आरोप किशोरी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षिय किशोरी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बीना बताए लापता हो गई। परिजनों ने अपने दूर के रिस्तेदार पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नगर में रहने वाली एक 16 वर्षिय किशोरी बीते 7 अक्टूबर को बिना बताये चली गई। जिसकी खोजबीन करने के बाद गुमशुदा किशोरी के परिजनों ने अपने दूर के रिश्तेदार सौरभ छोटू पुत्र अशोक कल्लू उतर पारा थाना भदोखर रायबरेली निवासी पर पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के साथ आरोपी युवक के परिजनों सौरभ छोटू नीरज माँ मन्जू पिता अशोक कल्लू पर गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दे घर से भगा देने की लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक गुमशुदा किशोरी के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।