15 वर्षीय छात्र हुआ लापता आदित्य यादव घर से स्कूल के लिए निकला था अभी तक घर नहीं पहुंचा
संवाददाता सज्जाद टाइम्स लखनऊ
आदित्य यादव (15 वर्ष) S/O प्रवेश यादव,
अवध कालिजिएट 9th का छात्र है।
आज स्कूल में खिलौना गन लेकर गया था।
स्कूल वालों ने पैरेंट्स को बुलाया था ।
1 बजे दोपहर स्कूल में उसकी बहन प्रिया स्कूल की सूचना पर गयी थी।
वाइस प्रिंसिपल अनीता ने लड़के की बहन से कहा कि इस घर ले जाओ अब इसको हम अपने स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे।
इसके उसकी बहन उसे लेकर घर के लिए निकली।
बहन पैदल और लड़का ब्लैक कलर की नॉरमल साइकिल से घर के लिए निकले।
आशियाना चौराहे के पास लड़का अचानक सायकिल से बहन का साथ छोड़कर भाग गया।
परिवार वाले परेशान हैं ढूंढ रहे किंतु वह अभी तक नहीं मिला
आशियाना चौराहा एलडीए चौकी के पास से लगभग 1.55 बजे से गायब हुआ है।
जिस किसी को भी इस बच्चे के बारे में सूचना मिले तो तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा उल्लेखित मोबाइल नंबर परसंपर्क करें।
पता – एलडीए सेक्टर आई, 604 ईडब्लूएस कालोनी ।
मो०नं०- 7880891767