*शोभायात्रा में चांदी के मंगल कलश लेकर निकले किन्नर*
एडिटर राजेश कुमार दिनेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे विराट के किन्नर महा सम्मेलन में आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो की कृष्णानगर कानपुर रोड स्थित अवस्थी उत्सव लॉन से शुरू होकर कृष्णा नगर स्थित दुर्गा जी के मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की मंदिर में विशाल घंटा समर्पित किया गया व मंगल कुंभ कलश उठाया गया इस आयोजन में पूरे भारत से आए हुए किन्नर परंपरा से जुड़े हुए लोगों के द्वारा यह विशाल जनसमूह सड़कों पर नाचते झूमते गाते हुए निकले इस आयोजन में ऊंट घोड़े बग्गी ढोल ताशे मंगलचार की दुआएं करते हुए किन्नर शोभायात्रा में शामिल हुए यह महा सम्मेलन लखनऊ की संध्या नायक सुधा तिवारी प्रियंका सिंह रघुवंशी सोनाली आज़मी वा पूरे भारत से आए हुए किन्नर परंपरा के लोगों के द्वारा आयोजित किया गया