त्रिवेणी वस्त्र बैंक, अलीनगर सुनहरा,कृष्णा नगर, लखनऊ की ओर से आज त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संचालक, एस एस डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक समाज सेवी रामानंद सैनी ने 200 से अधिक श्रम देवताओं को नए तथा पुराने वस्त्र वितरित किये l
एडिटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
पिछले 8 सालों से मजदूरों ,महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को वस्त्र,भोजन तथा शिक्षा दान करने वाले रामानंद सैनी ने उसी क्रम में आज लखनऊ की लेबर मंडी में मजदूरों को अपनी रूटीन के तहत सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक धर्म पत्नी अधिवक्ता मंजू सैनी और बेटा इशांत सैनी के साथ मिलकर पैंट शर्ट वितरण करने का काम किया l उन्होंने बताया कि जिस किसी गरीब या जरुरतमंद आदमी को अपने बच्चों और घर के किसी सदस्य के लिए कपड़े चाहिए वह कभी भी किसी भी समय हमारी त्रिवेणी वस्त्र बैंक से कपड़े प्राप्त कर सकता है l इसी प्रकार कोई सम्पन्न व्यक्ति वस्त्र बैंक मे दान भी कर सकता है l