विवाहिता ने ससुरालियों पर प्रताड़ना समेत दहेज में 10 लाख रुपये व मकान रजिस्ट्री का दबाव बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज,
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ आलमबाग कोतवाली में एक विवाहिता ने पति, सास ससुर पर विवाह के बाद से ही दहेज में 10 लाख रुपये व उसके पिता के मकान रजिस्ट्री कराने का दबाव बना प्रताड़ित करने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 39 एबी आदर्श नगर, टेड़ीपुलिया निवासी किरन ग्रोवर
पत्नी राकी हाण्डा पुत्री तिलक राज ग्रोवर के मुताबिक उसका विवाह बीते 9 फरवरी 2009 को राकी हाण्डा पुत्र राजकुमार हाण्डा निवासी-ई- 4013/15, सेक्टर-12, निकट टैम्पो स्टैण्ड, राजाजीपुरम् लखनऊ के साथ आर्य समाज मन्दिर, आदर्शनगर, लखनऊ में सम्पन्न हुआ था। आरोप है कि विदाई के बाद पति के घर पहुँचते ही पहली रात पीडिता की सास रेनू हाण्डा पत्नी राजकुमार हाण्डा ने दहेज में कैश व चेक लाने के साथ अपने पिता का मकान पति के नाम कराने की बात कही मना करने पर मारपीट करने के साथ दहेज में पिता से 10 लाख रुपये की मांग की। जिसपर उसके पिता ने ससुरालियों को डेढ़ लाख रुपये दे दिया। उसके वावजूद भी मार्च 2010 में ससुराल वालों ने गर्भवती होने पर मार-पीट कर घर से भगा दहेज में मकान व मकान को अपने नाम कराने की जिद पर अडे रहे और प्रताड़ित करते रहे। वही पीडिता के अनुसार बीते 13 जून 2022 को थाने में शिकायत करने पर पति राकी दुकान खाली कर पीडिता के पिता का घर छोड़कर अपने
घर चला गया । बीते 18 जून 2022 को पुनः अपने ससुराल अपने दो बेटे व बेटी के साथ पहुंची तो पति व सास ससुर ने पीडिता के साथ मार-पीट करने के साथ बच्चों समेत घर से धक्के मार कर निकाल दिया और पीडिता के अपने जेवर वापस मांगने पर ससुरालियों ने उसके बच्चों समेत पीडिता को घर से मारपीट कर भगा दिया। जिसके बाद पीडिता ने पति से अपने माता पिता, बहन व बच्चों को पति से जान माल का खतरे की आशंका जता पुलिस से लिखित शिकायत की है । पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर जांच के बाद गाली गलौज, मारपीट समेत दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।