राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम वार्ड में विगत वर्षों से दूषित जलापूर्ति से लोग परेशान हैं
संवाददाता सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
हाल इतना बुरा हो गया है कि नल खोलते ही घर में दुर्गन्ध फैल जाता है इसकी शिकायत दर्जनों बार सम्बंधित अवर अभियंता से की जा रही है परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है पार्षद को भी अवगत कराया गया वह भी कारण का पता लगाने में असमर्थता जता रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइप लाइन कहीं सीवर लाइन के सम्पर्क में आ जाने से यह समस्या पिछले एक वर्ष से है जब इसकी शिकायत की जाती है तो सीवर सफाई का कार्य कराया जाता थोड़े दिन वाटर सप्लाई सही हो जाता है सीवर पुनः भरने पर दूषित जलापूर्ति की शुरुआत हो जाती है जिससे यहां के वाशिंदों का बुरा हाल है परन्तु प्रशासन इस विषय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है अगर यही हाल रहा तो इलाके में महामारी फैल जायेगी।