लखनऊ

सचिवालय में नौकरी दिलाने के बहाने युवती का बैंक लोन करा जालसाजो ने 8 लाख रूपये हड़पे |

राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स

लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जालसाज ने अपने साथी संग मिलकर एक युवती को अपने झांसे में ले सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर बैंक लोन करा युवती से आठ लाख रूपये ठग लिए और नौकरी भी नहीं मिली पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज एवं धमकी भी देने लगे | जिसपर युवती ने एसीपी कैंट से शिकायत की है | एसीपी के निर्देश पर आशियाना पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

पारा क्षेत्र के सरोसा भरोसा में रहने वाली पीडिता प्रीति सक्सेना पुत्री स्व अरविन्द कुमार सक्सेना के मुताबिक वह वर्ष 2021 में सेफ शॉप में नौकरी करती थी और पार्ट टाइम नौकरी की तलाश कर रही थी इस बीच उसके पास एक नंबर से काल आया कालर ने अपना नाम अनुज श्रीवास्तव बताया और कहा कि आप पार्ट टाइम जाब क्यों तलाश कर रही है आपको पूर्णकालिक नौकरी मिल सकता है | अपने दस्तावेज एवं सीवी को लेकर बस स्टैंड मिलने को कहा | पीडिता के मुताबिक उसे नौकरी की बहुत जरूरत थी इसलिय कालर के बातो में आकर मुलाकात करने पहुँच गई जहाँ कालर से काफी देर तक वार्ता हुआ फिर कालर उसे तुलसी के पीछे स्थित अपने ऑफिस अंसल सिटी में बुलाया जहाँ पीडिता मुलाकात करने पहुंची तो वहां उसका मुलाकात सेक्टर ओ थाना बिजनौर निवासी आनद मिश्र से परिचय कराया गया | बातचीत के दौरान आनंद ने सचिवालय अपनी अच्छी पकड़ बताते हुए समीक्षा अधिकारी पद पर नियुक्ति कराने की बात कह 8 लाख रुपये की बात कहा गया युवती ने इतने पैसे देने में असमर्थता जताया तो आरोपी युवको ने युवती से उसका आधार कार्ड पैन कार्ड एवं हस्ताक्षर किया हुआ छ सादे चेके ले लिए और कहा कि आपके पैसो का इंतजाम हो जाएगा | आरोप है कि आरोपियों ने उसके दस्तावेजो के द्वारा आशियाना के खजाना मार्केट बैंक ऑफ़ इण्डिया शाखा से उसका लोन पास करा दिया और उसे जानकारी दे बुलाकर बैंक से तीन लाख रूपये ट्रांसफर करा लिए और पांच लाख रूपये नगद ले लिए | पैसा लेने के बाद उक्त उसे नौकरी नहीं दिला सके और उसके लोन के पैसो को हड़प लिया | नौकरी न मिल पाने पर जब पीडिता ने अपने पैसे वापस मांगे तो वह लोग टरकाने लगे और अब उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया है एक बार आनद ने फोन उठाकर उसे गालियाँ देते पैसा भूल जाने की धमकी दिया था | पीडिता ने एसीपी कैंट को मामले की जानकारी दे मदद की गुहार लगाईं है | एसीपी के निर्देश पर आशियाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *