शटरिंग कारीगर की बाइक चोरी, 12 दिन बाद मुकदमा दर्ज,
मथुरा प्रसाद लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोर एक शटरिंग कारीगर की बाइक चोरी कर फरार हो गए वही पीडित की शिकायत पर पुलिस ने 12 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रयल सिटी औरंगाबाद जागीर निवासी मोहम्द फरीद खान पुत्र मोहम्द अमीन खान के मुताबिक वह थाना क्षेत्र स्थित विजडम वैली कानवेन्ट स्कूल रुचि खंड 2 शारदा नगर आशियाना में शटरिंग का कार्य कर था। बीते 6 सितम्बर की सुबह अपनी बाइक नम्बर यूपी 32 जे डबल्यू 1516 को खडी किया था। लेकिन करीब 10 बजे उक्त बाइक अपने स्थान पर मौजूद नहीं थी। जिसकी खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।