लखनऊ

वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड के नादर गंज के सिपेट चौराहे पर नाले के ऊपर अवैध तरीके से लगती है सब्जी चाट मीट की दुकानें नाले में सड़क पर रोज डाला जाता है मीट और सब्जी चाट की दुकानों का कचरा

संवाददाता सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

इन दुकानों से एक व्यापारी नेता अमीर खान और उनके लोग करते है वसूली और लगवाते है दुकानें

इन दुकान दारो ने आम जनता का कर रखा है जीना दुश्वार शाम चार बजे से रात ग्यारह बजे तक आम जन मानस का आना जाना हो रहा मुश्किल

मंदिर के बगल में फिरोज गुड्डू वारसी परवेज लगाते है मीट मुर्गे मछली की दुकानें इन दुकानों से अमीर खान करता है वसूली वसूली के बल पर नगर निगम टीम पर अमीर खान करवाता है हमला

दारू का ठेका भी सिपेट चौराहे पर भी बना हुआ है महिलाओं के सम्मान पर मुसीबत महिलाए चलते रास्ते में नही है सुरच्छित

पुलिस भी बनी रहती है इस चौराहे पर मूक दर्शक कई हादसे हुए पर मीट की दुकानें शराब की दुकानें इस चौराहे से आज तक नही हट पाई

एक किलोमीटर दूर पर अमौसी एयर पोर्ट स्थित है मीट के टुकड़ों को लेकर पंछी आसमान में उड़ते है और रनवे पर जहाज से टकराते है

नगर निगम और पुलिस प्रशासन अनदेखी करता रहता है

नगर आयुक्त जी से और महापौर जी से पुलिस कमिश्नर लखनऊ जी से मेरा निवेदन है की मेरे वार्ड में सुरछित माहौल जनता को देने में मदद करे और सख्त कार्यवाही करे

पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट

वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड 18

कोषाध्यक्ष नगर निगम लखनउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *