सेवानिवृत्त राज्यकर्मी से प्लॉट के नाम पर लाखो रूपये हरियाणा दंपत्ति ने हड़पे |
मथुरा प्रसाद अमन कुमार lkh
लखनऊ आशियाना निवासी सेवानिवृत्त कर्मी से प्लाट के नाम पर हरियाणा के रहने वाले पति पत्नी ने पत्नी जमीन का सौदा करने के नाम पर लाखो रूपये ठग लिए और रजिस्ट्री भी नहीं किया | लम्बे समय तक टरकाने के बाद अब फोन भी उठाना बंद कर दिया जिसपर पीड़ित ने आशियाना थाने पर शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर जे रेल नगर कॉलोनी में रहने वाले सुशील कुमार राज्य सरकार से सेवानिवृत्त हैं। पीड़ित के मुताबिक उन्होने वर्ष 2019 में एलडीए की वसंत कुंज कॉलोनी में 200 वर्ग मीटर का प्लॉट 37 लाख रुपये में खरीदने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल और उसकी पत्नी माया अग्रवाल से बातचीत की थी। आरोप है कि बीते 19 जून तक उन्होने सारी रकम अदा कर दी इसके बावजूद दंपत्ति प्लॉट की रजिस्ट्री करने को नही तैयार हो रहे थे। जब उन्होने सुशील का फोन उठाना बंद कर दिया तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद एसीपी कैंट अभिनव कुमार के आदेश पर दंपत्ति सुरेश अग्रवाल व उसकी पत्नी माया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।