यूपीआई के माध्यम से साइबर जालसाजों ने युवक के बैंक खाते से उडाए 40 हजार रूपये,
राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
आलमबाग, आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के बैंक खाते से साइबर जालसाजों ने यूपीआई के माध्यम से 40 हजार रूपये खाते से पार कर दिया। आशियाना थाना प्रभारी पर्मेन्द्र तिवारी ने बताया थाना क्षेत्र स्थित 584क / 183 बंगला बाजार पुरानी जेल रोड निवासी करन यादव पुत्र रामचरन के मुताबिक उसका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में हैं। बीते 1 सितम्बर की शाम करीब साढ़े चार बजे साइबर जालसाजों ने यूपीआई के माध्यम से उसके खाते से 40 हजार रुपये पार कर दिया है। जिसकी जानकारी होने पर उसने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।