शंकर इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारम्भ
राजेश कुमार सोनू पाल
लखनऊ ।भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के जिला सचिव शिव सिंह ने सुल्तानपुर रोड खुर्दही मेन रोड पर शंकर इण्टरप्राइजेज कन्सट्रक्सन्स हार्डवेयर की बडी दुकान खोली , जिसका उद्घाटन श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा के साथ किया गया ।इस शुभ अवसर पर मुख्य रुप से भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे ० बी० सिंह , प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी , प्रदेश संयुक्त सचिव मो० शकील , मंडल प्रभारी दया शंकर शास्त्री ( चीफ एजूकेटिव दो टूक मिडिया) समाज सेवक मृत्युंजय मिश्रा , अर्पित गुप्ता , सभी ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद हार्दिक शुभकामनाएं देते उपस्तिथी दर्ज कराई ।