लखनऊ

राजधानी लखनऊ के थाना बाबू बनारसी दास के नूर पुर बेहटा मे प्रधान पति पर हुवा जानलेवा हमला

संवाददाता सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

राजधानी लखनऊ के नूरपुर की प्रधान पिंकी यादव प्रधान पति अतर सिंह उर्फ़ दरोगा पर कुछ गांव के ही दबँगअवध राम यादव उर्फ़ उदल ने अतर सिंह पर अपने साथियो के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया

जिसमे प्रधान पति का सर फट गया शरीर मे काफ़ी छोटे भी आई है पूरा मामला यह है की आप बताते चले की प्रधान पति अपने गांव नूरपुर मे नाली खड़ंजा का काम करवा रहे थे

तभी दबँग अवध राम उर्फ़ उदल अपने साथियो संघ वहा से निकल रहा था

रास्ते मे रुक कर प्रधान पति को अबसब्द कहने लगा की तुम बहुत बड़े नेता बनते हो नाली खड़ंजा इधर नहीं हमारे तरफ बनावो इसी बात को लेकर गली गलौज पर उत्तर आया और मारपीट करने लगा जिसमे सिर्फ अतर सिंह को साथियो संग मिलकर बहुत मारा पिता गालिया डी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया

तभी वहा के लोगो ने अतर सिंह को तुरंत अस्पताल पहुंचया और थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है हमला करने वाले

अभी भी पुलिस से कोसो दूर

 

सेरु का मोबाइल नंबर 6386044979

पंकज यादव 9198760669

मिलन यादव 8299079022

गोमती प्रसाद 9559489892

मुकेश यादव 9651127574

अभिशेख यादव 70075538747

पप्पू यादव 9336021016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *