लखनऊ

किशोरी छात्रा ने घर में लगाई फांसी,मौत

मथुरा प्रसाद लखनऊ

लखनऊ आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16वर्षीय छात्रा ने गुरुवार दोपहर अपने घर के उपरी तल पर बने कमरे में कमरे का दरवाजा बंद कर रस्सी के सहारे पंखे के हूँक से फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली| दोपहर समय घर पहुंचे पिता ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ किशोरी को फंदे से उतार लोकबन्धु अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरो ने छात्रा को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दे दी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

आलमबाग क्षेत्र के पवनपुरी में राकेश गुप्ता अपनी पत्नी बिमला एवं दो पुत्रियों एवं बेटे संग रहते है | पिता सेल्समैन का काम करते है जबकि पत्नी इको गार्डेन में माली का काम करते है| पिता के अनुसार वह दोपहर करीब 1:00 बजे अपने घर खाना खाने पहुंची तो मझली बेटी नैंसी गुप्ता (16) को निचे न देख प्रथम तल पर बने कमरे से बुलाने गए तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद था काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका से चीख पुकार मचाने लगा शोर सुन पड़ोसी एकत्र हो गए पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोडा गया तो युवती फंदे से लटकी दिखाई दी जिसपर आनन फानन में पिता ने पुत्री को फंदे से उतार लोकबन्धु अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरो ने युवती को मृत घोषित कर स्थानीय पुलिस को सुचना दे दी | सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पिता के मुताबिक उनकी पुत्री 11वीं की छात्रा थी परिवार बड़ी बहन तान्या एवं छोटा भाई शिवांशु है | मृतका पढ़ने में काफी होनहार थी न जाने क्यों ऐसा कदम उठा लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *