गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों को समर्पित युवा समिति के अधिकारियों ने सम्मानित किया
राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, मुजफ्फरनगर ! प्राप्त समाचार के अनुसार 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी उपरी मंजिल पर आज समर्पित युवा समिति के अधिकारियों ने मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों को देश-विदेश में मुजफ्फरनगर और भारत का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया यह जानकारी मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) ने दी ! मैजिक डांस अकादमी के डांसरों को , मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ब पूरी डांस टीम को समर्पित युवा समिति के अधिकारियों ने सम्मानित किया मुख्य रूप से वार्ड 37 सभासद अमित पटपटिया , इंजीनियर क्लब के सचिव वसंत गोयल, समाजसेवी अजय अनेजा , सच्चा सिंह, पंकज तायल मुख्य रूप से उपस्थित रहे, समर्पित युवा समिति के अधिकारियों ने मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों में शगुन, रौनक, साद,सागर, कामाख्या,पायल,हनी,रावलीन,सरवन,आयुष्मान,यश, विशा, हंशिका,दिशा, को सम्मानित किया गया !