रात हुई तेज बारिश ने नगर निगम जोन 5 की खोली पोल।
राजेश कुमार मोहम्मद अली सज्जाद टाइम्स लखनऊ
यह तस्वीर कृष्णा नगर क्षेत्र की है हर तरफ जल भराव की जल भराव।
विजय नगर पुरानी पुलिस चौकी के पास रोड पर भरा घुटने बराबर पानी, रोड हुई नदी में तब्दील।
आवागमन में लोगों को पार करना पड़ रहा विजय नगर मोड़ का दरिया।
जल निकासी की समस्या को दूर किए जाने के नगर निगम के बड़े बड़े दावों की खुली पोल।
नालों की सफाई की खुली पोल, यहाँ चित्रगुप्त नगर वार्ड के पार्षद नहीं पहुँच स्थिति का जायजा लेने।
वहीं नगर निगम जोन पाँच के जिम्मेदार अफसर कुंभकर्णी नींद में लीन हैं, वहीं जनता परेशान है ।