विदाई समारोह में लिपिक सुधीर को सम्मानित किया
राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। नगरनिगम जोन पांच के अभिनियंत्रण विभाग में तैनात रहे लिपिक सुधीर कुमार का शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजन किया गया। आलमबाग स्थित कार्यालय परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ लिपिक हिमांशु सावंत ने बताया कि सुधीर 31 अगस्त को रिटायर्ड हो गए हैं ।उन्होंने 33 साल तक अभिनियंत्रण विभाग नगर निगम में सेवाएं दी। इस मौके पर जेई उमेश पाल, पूर्व नगर अभियंता पीके श्रीवास्तव, संतोष, शमशाद,अरविंद विश्वकर्मा समेत तमाम विभागीय कर्मी उपस्थित थे।