नादरगंज शशि केबल लिमिटेड कंपनी में लापरवाही के चलते मजदूर की मौत
राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के तपन नगर चिल्लावां बंधवा तालाब के पास रहने वाले सुरेश 38 नादरगंज स्थित शशि केबल लिमिटेड कंपनी में काम करता था जहां दिन बृहस्पतिवार को कंपनी में काम करते वक्त केबल कौयल लगाते हुए मजदूर सुरेश का दास्तान फंस जाने से कौयल में लपिटकर उसकी मौत हो गई वही दुर्घटना के बाद सरेश को बीमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने दिया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सुरेश की मृत्यु की खबर सुनकर परिवार का बुरा हाल है परिवार में सुरेश ही कमाने वाला था मृतक सुरेश के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे एक बेटी है