अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में चालक शकील अहमद के सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
सरोजनीनगर ,लखनऊ। सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में शनिवार को रोडवेज के नियमित चालक शकील अहमद का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ चारबाग डिपो ट्रैफिक शाखा के पदाधिकारी, रोडवेज अमौसी कार्यशाला के चालकों और आउटसोर्सिंग कार्मिकों सहित संगठन के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद नसीम की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का संचालन रंजीत कुमार सुमन ने किया। कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों ने रोडवेज से सेवानिवृत हुए रोडवेज के नियमित बस चालक शकील अहमद को फूल माला पहनाने के साथ ही गिफ्ट भेंट कर उनकी पूरे सम्मान सहित विदाई की। साथ ही उन्होंने शकील अहमद के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। विदाई समारोह में संगठन के संरक्षक व प्रदेश प्रभारी मोहम्मद नसीम ने मौजूद लोगों को संबोधित कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर सीनियर फोरमैन कुंवर राजकमल, जूनियर फोरमैन डीपी गुप्ता, ड्यूटी क्लर्क मनीष दीक्षित, वीर बहादुर व राम सुरेश यादव, उमेश चंद यादव, अब्दुल कुद्दूस, रामचंदर, रुशसैद अब्बास, अमित श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र यादव, मनोज कश्यप, सर्वेश यादव, शैलेंद्र कुमार तिवारी और शिवजी पांडेय सहित मौजूद अन्य सभी कर्मचारियों ने शकील अहमद को फूल माला पहनाकर उनकी विदाई की।