फोटो
भाजपा महिला सभासद से अभद्रता के मामले में नाराज होकर तमाम भाजपाई बंथरा थाने का घेराब करने थाने पहुंचे ,थाने के घेराव की सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर बंथरा इंस्पेक्टर को 24 घंटे क में हटाने का आश्वासन दिया ।
मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
सरोजनीनगर,लखनऊ। बंथरा थाने में शुक्रवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची भाजपा की पीड़ित महिला सभासद के साथ बंथरा इंस्पेक्टर द्वारा की गई अभद्रता से नाराज तमाम भाजपाई शनिवार को बंथरा थाने का घेराव करने पहुंच गए। थाना घेराव की भनक पुलिस अधिकारियों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन भाजपा प्रतिनिधिमंडल को अपने पास बुलाकर उनसे ज्ञापन लेने के साथ ही बंथरा इंस्पेक्टर को 24 घंटे के भीतर हटाने का आश्वासन देखकर किसी तरह मामले को शांत कराया। बताते चलें कि बंथरा इलाके में चुनावी रंजिश को लेकर शुक्रवार शाम करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने यहां के हमीरपुर निवासी व नगर पंचायत बंथरा के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड की भाजपा सभासद सीमा वर्मा एडवोकेट के घर में घुसकर उसकी और उसके परिजनों की लाठी डंडों, ईंट गुम्माें और लोहे की रॉड से पिटाई कर दी थी। इसमें भाजपा सभासद सीमा सहित उसके घर के कई लोग चोटिल हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता जब मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने बंथरा थाने पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि बंथरा इंस्पेक्टर ने उनकी बात सुनने के बजाय उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें डांट डपटकर थाने से भगा दिया था। हालाकि बताते हैं बाद में अधिक दबाव पड़ने पर पीड़ित सीमा की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई, लेकिन इंस्पेक्टर की अभद्रता से नाराज भाजपाइयों ने थाने का घेराव करने का मन बना लिया। इसको लेकर सरोजनीनगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बाकायदा पुलिस आयुक्त, डीसीपी दक्षिणी, एडीसीपी दक्षिणी व एसीपी कृष्णा नगर सहित प्रभारी निरीक्षक बंथरा को एक ज्ञापन देकर शनिवार को बंथरा थाने का घेराव करने की घोषणा कर दी। इसी के तहत शनिवार दोपहर मुकेश शर्मा के नेतृत्व में तमाम भाजपा कार्यकर्ता बंथरा थाने का घेराव करने पहुंच गए। लेकिन जब इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर और डीसीपी दक्षिणी को हुई तो उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष से बात करने के साथ ही घेराव करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को डीसीपी दक्षिणी के कार्यालय बुलाया। भाजपा सरोजनीनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा के मुताबिक डीसीपी कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने बंथरा इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बात ना सुनने का आरोप लगाते हुए 6 बिंदुओं का एक ज्ञापन सौंपा। मुकेश शर्मा ने बताया इस दौरान डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने अगले 24 घंटे के भीतर बंथरा इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को वहां से हटाने का आश्वासन दिया है। डीसीपी को सौंप गए ज्ञापन के दौरान मुकेश शर्मा के साथ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंदर सिंह, भाजपा नेता गंगाराम भारती, मनीष शुक्ला, अमित सिंह, पिंटू और हरिपाल सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर थाने पर घेराव करने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगाराम भारती सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंथरा इंस्पेक्टर की कार्यशैली से क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। इंस्पेक्टर ना तो जनता से मिलते हैं और ना ही अपना सीयूजी नंबर उठाते हैं। उन्होंने इंस्पेक्टर को तानाशाह की संज्ञा देते हुए बताया कि यह ऐसे थानेदार हैं, जो क्षेत्र में होने वाली किसी घटना में घटना स्थल पर नहीं पहुंचते। बल्कि वह अपने कमरे से ही बाहर नहीं निकलते हैं। बताते चलें कि शुक्रवार शाम चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने भाजपा सभासद सीमा वर्मा एडवोकेट के घर में घुसकर उसे और उसके परिवार वालों की जमकर पिटाई कर दी थी। इसमें सीमा ने गांव के ही राम आधार, शुभम, अनूप, वीरू, शिवम, अंशु, मोहित, विपिन, विनय, कम्मी, रुमा, रूबी, रामा और 4 – 5 अन्य लोगों के ऊपर लोहे की रॉड, लाठी डंडे व ईंट गुम्मे से मारपीट कर घर के सभी लोगों को घायल करने का आरोप लगाया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।