लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लखनऊ जा रहे एक यात्री के पास शुक्रवार को जांच पड़ताल के दौरान 32 बोर के 6 कारतूस बरामद हुए।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
पुलिस ने शास्त्र का लाइसेंस दिखाने पर कारतूस जब्त कर यात्री को जाने दिया। सरोजनीनगर पुलिस के मुताबिक बस्ती जिले का रहने वाला अभिषेक शुक्रवार अपराह्न 1:30 बजे लखनऊ से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस से जाने के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचा। तभी एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल के दौरान उसकी बैग से 32 बोर के 6 कारतूस और मैगजीन बरामद हुई। सीआईएसएफ ने अभिषेक से पूछताछ के बाद उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में अभिषेक ने रिवाल्वर का लाइसेंस मंगा कर दिखाया। इसके बाद पुलिस ने कारतूस और मैगजीन जब्त कर अभिषेक को छोड़ दिया। इसके बाद अभिषेक अपनी विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट से दिल्ली चला गया।