लखनऊ। बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शाखा द्वारा शुक्रवार को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मणि और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी साधौ सिंह ने मौजूद छात्र छात्राओं को बताया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं, बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया था। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। इस मौके पर कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने संकल्प लिया कि वह अपने घर के आसपास साफ सफाई रखने के अलावा पड़ोसियों को भी साफ सफाई के लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डीके कौशल, सत्येंद्र भारती, सुरेंद्र वर्मा, डॉ. भगवान दयाल सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।