राजधानी मे चरमराई यातायात व्यवस्था से उत्पन्न स्थित मे सरकारों कमंचारी और व्यापारियों को मेट्रो मे सफर कर सडक मागँ पर वाहन का दबाब कम करने की पहल करनी चाहिये ।।
संजीव श्रीवास्तव लखनऊ
राजधानी मे अधिकांश सरकारी कायॉलय,सचिवालय विधानसभा मागँ हजरत गंज मे है जहॉ मेट्रो कि सुविधा मुंशी पुलिया,भूतनाथ,आईटी कालेज, यूनिवर्सिटी से है इन जगहों से आने वाले सरकारी कमँचारी,बैक कमंचारी और व्यापारी अपनी सुविधा अनुसार हजरत गंज,सचिवालय तक आ सकते है
इसी प्रकार एयरपोर्ट के आसपास के कमँचारी,व्यापारी एयरपोर्ट, टॉसपोटंनगर से मेट्रो पकड कर चारबाग, सचिवालय, युनिवर्सिटी, लेखराज और गोमतीनगर एंव इंदिरा नगर तक को कमँचारी व्यापारी अपनी सुविधा अनुसार अपने गंतव्य को आ जा सकता है सरकार को इनके वाहन कि उचित पॉकिंग व्यवस्था के साथ मेट्रो स्टेशन से कायॉलय तक उचित यातायात व्यवस्था कर यातायात का दबाव नियंत्रण मे लाने की पहल कर राजधानी को जाम मुक्त कर सकती है
प्रयोग के तौर पर हफते के एक दो दिन परीक्षण कर सकती है सरकार ।।