,
, वीजा,टिकट और होटल के बारे मे बताया था l इतना करने के बाद आप एयरपोर्ट से बाहर निकलकर या फिर एयरपोर्ट के अंदर ही उस देश का सिम खरीद लें l जो अपनी सुविधा के अनुसार मिल जाता है l एक हफ्ता, तीन दिन, पंद्रह दिन या महीने भर का रिचार्ज वाला सिम ले लें, मेरे कहने का मतलब जितने दिन आपको रुकना हो उतने दिन का लें l सिम लेने से आप अपने घर मे बात कर सकते हैं और इसके अलावा घूमते समय अपने दोस्तों से बिछड़ जाने पर यह बहुत सहायक सिद्ध होता है l एयरपोर्ट के बाहर आकर अपनी टैक्सी से आप होटल जाकर कुछ देर रुकें, शाम को लोकल मार्केट या दर्शनीय स्थान खुद देखने जाएं l अगर आप किसी ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से गए है तो वह खुद घुमायेगा l हाँ, आपको अपने समय का ध्यान रखना है l वहाँ पर आप घूमने गए हो न कि आराम करने l सुबह जल्दी उठें , फ्रेस होकर होटल में नास्ता कर लें,जो फ्री होता है जिसका पैसा होटल बुकिंग के समय आप से ले लिया जाता है l फिर नौ या दस बजे घूमने निकल लें l दिन में हल्का भोजन करें और रात को खाना खाकर जल्दी सो जाएं l ज़ब घूमने जाएं तो थकावट को नजरअंदाज करके खूब आंनद लें l अगर बिना ट्रेवल एजेंसी के खुद टूर बनाया है तो भी गूगल का सहारा लेकर खूब घूमें l मैंने श्रीलंका में अपनी पत्नी के साथ अकेले ही सार्वजनिक परिवहन के साधनों का प्रयोग करके खूब घुमाई की l आपके पास पैसा हो, गूगल हो थोड़ा सा साहस हो, अंग्रेजी का ज्ञान हो तो विदेश घूमने मे कोई दिक्क़त नहीं l फिर भी कोई दिक्कत आये तो मुझसे पूँछ लेना l रामानंद सैनी 9336472080