लखनऊ। लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थानान्तर्गत चपरतला निवासी अहरारुलहक ने बिजनौर के पुष्पा मैरिज लॉन से सटे कानपुर हैंडलूम निवासी नसीम अहमद के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों के मिलाकर 3 लाख 50 हजार रूपए हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
आरोप है कि पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाने पर आरोपी उसे फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। अहरारुलहक का कहना है कि नसीम अहमद ने 25 मई 2018 को उससे 50 हजार और सुनील कुमार से 20 हजार रुपए अपने खाते में लिए थे। इसके अलावा रूपेश कुमार, सर्वेश कुमार, सनी शर्मा, धीरेंद्र शर्मा और मयंक पांडेय सहित सभी लोगों से कुल 3 लाख 50 हजार रुपए नगद लिए थे। लेकिन बाद में ना तो किसी को नौकरी दिलाई और ना ही उनके पैसे वापस किये। आरोप है कि पैसे मांगने पर नसीम आए दिन उन्हें कोई ना कोई बहाना बनाकर टालता रहा। जब पीड़ितों ने उस पर दबाव बनाया तो आरोपी ने उनको मारने के साथ ही फर्जी एफआईआर दर्ज करा कर जेल भेजवाने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस अहरारुलहक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।