दुकानदार पर दबंगों ने ईट से किया प्रहार फोड़ा सर ,दी धमकी |
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित एक दुकानदार को स्थानीय दबंगों ने उसकी ही दुकान पर बैठने पर जमकर पीटाई करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत दुकानदार ने स्थानीय पुलिस से की है | पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
राजाजीपुरम लक्ष्मण बिहार निवासी अतुल त्रिपाठी पुत्र धुव्रचन्द्र त्रिपाठी का पण्डित खेडा आली नगर सुनहरा में दुकान संचालित है। पीडित के मुताबिक वह सोमवार को अपनी दुकान पर बैठा था । इस दौरान सुबह करीब 11:30 बजे लाला खेडा अलीनगर सुनहरा निवासी अंकित यादव और उनके सहयोगी अनिल यादव एवं अमित यादव दुकान मे जवरजस्ती धुस गए और गाली गलौज करने के साथ उसके सर पर ईट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया और बेल्ट एंव डण्डे से मारते हुऐ दुकान से बहार खीच लाये भीड बढ़ता देख आरोपी दबंग पीडित दुकानदार को उसकी दुकान पर पर बैठने पर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। लहूलुहान अवस्था में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय कृष्णा नगर थाने पहुँच आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर विक्रम सिंह के मुताबिक
पीडित दुकानदार की शिकायत पर गाली गलौज, मारपीट व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाई की जा रही है ।