लखनऊ

 

लखनऊ। सरोजनीनगर में कानपुर रोड पर उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों द्वारा बीते दिनों दिए गए 6 सूत्रीय ज्ञापन को लेकर सोमवार को दुकानदारों और अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित हुई।

मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

सरोजनीनगर थाने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई इस बैठक में पीएनसी और एनएचएआई अधिकारियों के अलावा एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी व सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी सहित सरोजनीनगर के तमाम दुकानदार शामिल रहे। इस बैठक में व्यापार मंडल की ओर से दिए गए 6 सूत्रीय ज्ञापन को संज्ञान में लेकर एनएचएआई अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर पीएनसी कंपनी के अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के आदेश दिए। उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर रोड पर फैली गिट्टी हटाने के साथ ही नाले पर बने रैंप का डामरीकरण किया जाएगा। साथ ही जगह-जगह टूटी सड़क पर पैचिंग कार्य करने के अलावा हाइडिल नहर चौराहे से नटकुर की ओर जाने वाली रोड पर सभी गड्ढे भरकर उन्हें ठीक किया जाएगा। इसके अलावा स्कूटर इंडिया चौराहा और हाइडिल नहर चौराहे पर मौजूद पुलिस चौकियों को भी सप्ताह भर के भीतर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। जिससे कि कानपुर रोड की किसी भी पटरी पर रास्ता संकरा ना रह सके। बैठक में एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी और सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने भी व्यापारियों को आस्वस्थ किया कि सप्ताह भर के अंदर उनकी समस्याएं दूर कर दी जाएंगी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री ओमप्रकाश शर्मा के अलावा वरिष्ठ जिला महामंत्री विनोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह, जिला संगठन मंत्री अंबुज शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष कुलबीर यादव, सरोजनीनगर अध्यक्ष प्रमोद हजेला, रवि श्रीवास्तव, जितेंद्र हजेला, शिवाजी सोनी, अजय प्रजापति, नादरगंज प्रभारी अनीश खान बल्लू, गौरी बाजार के उपाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश कुमार रावत और महामंत्री अरुण सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि बीते शनिवार को सरोजनीनगर के व्यापारियों ने सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी को 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने एनएचएआई और पीएनसी पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि एलिवेटेड कानपुर रोड निर्माण में लगी इन कंपनियों की सुस्त और लापरवाह कार्यशैली से जहां यहां आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं। वहीं टूटी सड़क और उस पर फैली गिट्टियों में फिसल कर लोग चोटिल होते हैं। साथ ही उन्होंने कई अन्य समस्याएं भी बताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *