बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड बक्शी का तालाब में शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन किया गया।
राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
प्राथमिक विद्यालय बेहटा में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभा किया। शिक्षा चौपाल समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक वंदना मिश्रा ने, कार्यक्रम में कदम संस्था से संतोष राय और उनकी टीम, ग्राम प्रधान बेहटा विनोद जायसवाल व बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अनुराग सिंह राठौर ने निपुण भारत मिशन, तथा बेसिक विभाग की सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, आशुतोष मिश्रा ने विद्यालय प्रबंध समिति व विद्यालय बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों को निपुण शपथ दिलाई।
समारोह में बच्चों द्वारा लघु नाटिका बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, हम होंगे कामयाब, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाध्यापिका वंदना मिश्रा ने कदम संस्था को बच्चों के अधिगम बढ़ाने में सहयोग करने, सक्रिय अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नम्रता सिंह,रुबी गुप्ता ,गोल्डी, नम्रता श्रीवास्तव, किरण बाला मौर्य आदि शिक्षक उपस्थित रहे।