लखनऊ

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ द्वारा राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में रविवार को संगठन के चारबाग डिपो ट्रैफिक शाखा अध्यक्ष अब्दुल करीम की अध्यक्षता और संरक्षक व प्रदेश प्रभारी (संविदा) मोहम्मद नसीम के नेतृत्व में धरना – प्रदर्शन व बैठक की गई।

मुमताज़ अहमद लखनऊ

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बीती 10 अगस्त को प्रदेश नेतृत्व द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को एक नोटिस दी गई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश के 20 क्षेत्रों में 29 अगस्त को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगों पर नहीं ध्यान दिया गया। जिसकी वजह से ही रविवार को अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृत मार्गों पर प्राइवेट डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने, शासनादेशों / निगम मुख्यालय के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने, समस्त चालकों परिचालकों सहित अन्य संवर्गों की नियम विरुद्ध की जा रही कटौती पर रोक लगाने और कटौतियों को निरस्त करने, संविदा परिचालकों की जेम पोर्टल से भर्ती ना करके सीधे निगम प्रशासन द्वारा भर्ती करने, लंबी दूरी की सेवाओं पर नियमित डबल चालकों की तरह संविदा चालकों को भी मुख्यालय के आदेशों की तरह पूरा किलोमीटर देने, मृतक आश्रितों को तत्काल प्रभाव से नियमितीकरण करने, आउटसोर्सिंग कर्मियों को सीधे निगम से जोड़कर ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने, शिक्षित चालकों को परिचालक पद /अन्य तकनीकी पद पर पांच प्रतिशत कोटा बहाल करने, 2001 तक के संविदा चालकों /परिचालकों का तत्काल प्रभाव से नियमितीकरण करने और राज्य कर्मचारियों की तरह निगम के समस्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देय दिनांक से लागू कर बकाया महंगाई भत्ते को तत्काल प्रभाव से लागू करने सहित 25 सूत्रीय मांग पत्र शासन प्रशासन को दिया गया था। जिससे कि परिवहन निगम की आर्थिक उन्नति होने के साथ ही निगम कर्मचारियों की भी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सके। आज की बैठक में आगामी 29 अगस्त को प्रदेश के लखनऊ सहित 20 क्षेत्रों में होने वाले धरना प्रदर्शन में कर्मचारियों से भारी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की गई। मोहम्मद नसीम व अब्दुल करीम ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर होगा और क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा एक ज्ञापन परिवहन मंत्री व प्रबंध निदेशक के लिए क्षेत्रीय प्रबंध समिति के जरिए दिया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन और बैठक में अध्यक्ष अब्दुल करीम और संरक्षक व प्रदेश प्रभारी (संविदा) मोहम्मद नसीम के अलावा रंजीत कुमार सुमन, उमेश चंद यादव, अब्दुल कुद्दूस, रामचंदर, शिवदास, अमित श्रीवास्तव सहित आउटसोर्सिंग के साथ ही तमाम अन्य कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *