लखनऊ। सरोजनीनगर में शनिवार को जहां एक लोडर वाहन चालक का शव संदिग्ध अवस्था में उसके वाहन के अंदर पड़ा मिला।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
वही एक अन्य ओला वाहन चालक का शव संदिग्ध हालत में ट्रेन की पटरी पर क्षत विक्षत पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से हरदोई जिले के बेनीगंज का रहने वाला राजीव (36) उन्नाव जिले के निवासी व सरोजनीनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ढाबा चलाने वाले शिवम का लोडर वाहन चलाता था। शुक्रवार रात राजीव बरेली से भाड़ा उतार कर अपने लोडर से ढाबे का पास पहुंचा और लोडर खड़ी कर उसी में सो गया। शनिवार सुबह भाड़ा मिलने पर शिवम उसे जगाने पहुंचा तो राजीव अचेत अवस्था में पड़ा मिला। बाद में उसे आनन फानन लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के बारे में सही जानकारी पता चल सकेगी। वहीं कृष्णा नगर इलाके के पराग डेयरी के पास रहने वाले ओला चालक अनुज (20) का ट्रांसपोर्ट नगर के लाइन नंबर चार स्थित हिंद नगर के पास रेलवे पटरी पर पड़ा मिला। स्टेशन मास्टर से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान अनुज के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता नहीं चल सका है। जबकि मृतक अनुज के परिजनों की माने तो अनुज शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे घर से निकला था और देर शाम तक वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह उसका क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।