केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर में लगाई गई पांच दिवसीय प्रदर्शनी का आज हुआ समापन
राजेश कुमार मुकेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
सरोजनीनगर ।सरोजनीनगर के बिजनौर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर में पांच दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई ।पांच दिवसीय प्रदर्शनी जो इक्कीस से पच्चीस अगस्त तक चलाई गई। जिसमे मेरी माटी,मेरा देश के प्रचार प्रसार जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन किया गया।इस दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन बिजनौर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केन्द्र में बीती इक्कीस से पच्चीस अगस्त तक आयोजित किया गया।भारत के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसका मुख उद्देश्य आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरो को याद कर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की यादों का ताजा करना था।कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि सतपाल रावत महानिरीक्षक ,मध्य क्षेत्र एवम विशिष्ट अतिथि बी के त्रिपाठी ,उप महानिरीक्षक रेंज ,शशि प्रकाश सिंह उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र , दुर्गेश त्रिपाठी ,वशिष्ठ समाज सेवी ,उपस्थित थे ।मनोज कुमार वर्मा निदेशक के एस ब्यूरो ,द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने संबोधन में करते हुए स्कूली बच्चों से सवाल किया कि चंद्रयान थ्री चंद्रमा के दक्षिण छोर पर तीसरे प्रयास में क्यों पहुंचा ।इसके जवाब में खुद ने कहा की हम दो प्रयासों में असफल रहे की तीसरे में सफलता मिल सकी।विश्व के इतिहास में पहला अवसर था की भारत चंद्रमा के दक्षिण छोर में सबसे पहले तिरंगे के साथ चंद्रमा पर अपना यान उतारा ।इससे सिद्ध होता है की मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती ।इस महोत्सव में चित्र कला प्रदर्शनी ,डांस एवं ताई क्वांडो , प्रश्नोत्तरी ,आर्ट गैलरी ,का प्रदर्शनी किया गया।मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को अपने दस्तों से पुरस्कार वितरित किया।इस मौके पर विभागीय अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे।